NATIONAL
मणिपुर समेत पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
नई दिल्ली
मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम ज़ैदी ने बुधवार को पांच राज्यों – उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर 690 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. गोवा, मणिपुर और पंजाब विधानसभाओं का कार्यकाल 18 मार्च को खत्म हो रहा है, उत्तराखंड विधानसभा का कार्यकाल 26 मार्च को खत्म होगा, जबकि यूपी विधानसभा का कार्यकाल 27 मई को पूरा होगा.
1- उत्तर प्रदेश (403 सीट)-
- पहला चरण में 73 सीट्स(15 जिलो में) – 11 फरवरी
- दूसरा चरण 67 सीट्स(11 जिलो में) – 15 फरवरी को
- तीसरा चरण(69 सीट्स,12 जिलो में) – 19 फरवरी
- चौथा चरण (53 सीट्स, 12 जिले) – 23 फरवरी
- पाँचवा चरण(52 सीट्स, 11 जिले)- 27 फरवरी
- छठा चरण(49 सीट्स,7 जिलो में)- 4 मार्च
- सातवाँ चरण(40 सीट्स, 7 जिलो में)- 8 मार्च
2- गोवा (40 सीट)- 4 फरवरी
3- मणिपुर (60 सीट)-4, 8 मार्च
4- पंजाब (117 सीट)- 4 फरवरी
5- उत्तराखंड(70 सीट)-15 फरवरी
जानिये इस बार के चुनाव में आयोग किया कुछ नई पहल करने जा रहा है.
- उम्मीदवारों को इस बार एक नो-डिमांड सर्टिफिकेट भी जमा करना होगा. इसमें बिजली, पानी और सरकारी मकान के बकाए के बारे में जानकारी देनी होगी.
- उम्मीदवारों और पार्टियोंके स्वामित्व वाले चैनलों पर नजर रखी जाएगी. इन चैनलों पर पार्टी या उम्मीदवारों के प्रचार के कार्यक्रमों को चुनाव प्रचार के खर्च में जोड़ा जाएगा.
- आयोग ने कहा है कि उम्मीदवार अपने चुनाव खर्च में 20,000 से अधिक के नकद भुगतान न करें. इससे ज्यादा रकम की भुगतान चेक या ऑनलआइन किया जाए. उम्मीदवारों को चुनाव के लिए 20,000 से ज्यादा चंदा भी नकद में न लेने की हिदायत दी गई है.
- ईवीएम मशीन में इस बार पार्टी के चुनाव चिन्ह के साथ उम्मीदवार को फोटो भी लगे होंगे. मतदाता अगर अपने उम्मीदवार को पहचानता है तो उसे अपना मत डालने में आसानी होगी.
- वोट डालते वक्त मतदाता किसे चुन रहा है इसका अंदाजा लगा पाना अब मुश्किल हो जाएगा. चुनाव आयोग मतदाता बूथ में लगने वाला बॉक्स ऊंचा करेगा. पोलिंग बूथ की ऊंचाई अब 30 इंच यानि ढाई फीट होगी. ये पहले से आधा फीट ज्यादा होगी.
- महिलाओं के लिए कई जगहों पर अलग पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे. इन मतदान केंद्रों पर केवल महिलाएं ही वोट डाल सकेंगी. महिलाओं की ही तरह दिव्यांगो के लिए भी अलग पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे. इन मतदान केंद्रों पर दिव्यांगो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्था की जाएगी.
- चुनाव आयोग अब ब्लैक एंड व्हाइट मतदाता पर्ची की बजाय रंगीन पर्ची देगा. इन मतदाता पर्चियों में वोटर का फोटो, उसका पता, पोलिंग बूथ संख्या जैसी जानकारियां दर्ज होंगी .