ज़रूर देखें विडियो : महिला की लोरी सुन कर हाथी कैसे सो जाते हैं
वेब डेस्क
वैसे तो इंसान और जानवरों की दोस्ती के कई किस्से मशहूर हैं लेकिन थाईलैंड से जुड़ी लीक शाइलरत नामक महिला की कहानी बिल्कुल अनोखा है। शाइलरत जब अपनी जादुई आवाज से बहुत प्यारी लोरी सुनाती हैं कि हाथी की आंखें नींद से बोझिल होने लगती हैं, और वह लोरी सुनते सुनते सो जाते हैं । यह कोई संयोग नहीं बल्कि कई सालों से ऐसा ही हो रहा है। महिला का पालतू फ़ामाई नामक हाथी जब भी अपनी मालकिन की मधुर आवाज में लोरी सुनता है तो उसे नींद आ जाती है और वह एक मासूम बच्चे की तरह कुछ ही मिनटों में सो जाता है।
हाथी सोने से पहले अपनी सूंड से महिला को करीब कर गले लगाता है और फिर धीरे धीरे घुटनों के बल बैठ हुए सोने के लिए लेट जाता है। इस दौरान महिला लगातार बस लोरी गाती रहती है और अपने हाथ में मौजूद एक कपड़े से हाथी पर बैठने वाली मक्खियों को उड़ाती रहती है तो वह आराम से सो सके। महिला हाथी की सूंड के साथ प्यार से बैठकर लोरी गाती रहती है और हाथी गहरी नींद में चला जाता है।
महिला कई वर्षों से हाथियों के साथ रह रही है। हाथियों की पीढ़ी उत्पन्न खतरों के खिलाफ हर अभियान का हिस्सा है। महिला के बारे में मशहूर है कि वह हाथियों की बातें भी समझ सकती है और इस संबंध में उनके जीवन में कई डाक्योमनटरीज़ भी बन चुकी हैं।
विडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें