तेजपुर- श्री महामृत्युंजय मंदिर में जी एल अग्रवाला का स्वागत
तेजपुर
पूर्वाचल प्रहरी के संपादक जी एल अग्रवाला तथा तेज़पुर के वरिष्ठ पत्रकार डा नथमल तिबरेवाला पुरानी गोदाम के श्री महामृत्युंजय मंदिर पहुंचे जहां मुख्य आचार्य दिलीप खनाल के नेतृत्व में विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक् मंत्रोचार तथा शंख ध्वनि के साथ उनका स्वागत किया गया ।
मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उत्तमचन्द नाहटा सचिव परवीन गोस्वामी, यज्ञ समिति के अध्यक्ष विनोद मोर ने जी एल अग्रवाल का फुलन गमछा से स्वागत करते हुवे उनके सुस्वास्थ्य की प्रभु से प्रार्थना की। बाद में उन्होंने महामृत्युंजय साधक बाबा श्री भृगु गिरी जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
बाबा द्वारा अनुवादित ऋग वेद और सामवेद की असमिया ग्रन्थ जी एल अग्रवाल को प्रदान करते हुए बाबा उनकी बीमारी दूर करने तथा लंबी उम्र की कामना के साथ प्रार्थना की। वहां महामृत्युंजय यज्ञ 10 से 14फरवरी तक चलेगा ।