24 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का असम दौरा, धोला-सदिया पुल का करेंगे उद्घाटन
नई दिल्ली
असम सरकार के आमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 मई को धोला-सदिया पुल का उद्घाटन करने असम आ रहे हैं| असम आकर सोनोवाल सरकार की वर्षगाँठ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मोदी सदिया जाएंगे| प्रधानमंत्री कार्यालय ने मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल को यह जानकारी दी है|
धोला-सदिया पुल देश का सबसे बड़ा पुल है जो असम को अरुणाचल प्रदेश से जोड़ेगा और यह पुल 9.15 किलोमीटर लंबा है|
इधर नई दिल्ली में डेरा जमाए बैठे मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कल प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित कुमार डोभाल के साथ एक अहम बैठक की| बैठक में राष्ट्रीय नागरिक पंजी के नवीनीकरण, सीमा सुरक्षा के क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तमाल, साथ ही क्या असम समझौते के आधार पर नई शिक्षण संस्थान की स्थापना की जा सकती है इस संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गई|
बैठक में केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि , गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव(उत्तर-पूर्व) सत्येन्द्र गर्ग, अतिरिक्त सोलिसिटर जनरल तुषार महतो, उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज गोयल समेत असम सरकार के मंत्री और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे|