उरांग राष्ट्रीय उद्यान में वन मंत्री का औचक दौरा
मंगलदै
वन मंत्री प्रमिला रानी ब्रह्म ने हाल ही में रात के वक्त उरांग राष्ट्रीय उद्यान का औचक दौरा किया| वन विभाग के शीर्ष अधिकारियों के साथ रात को उरांग राष्ट्रीय उद्यान के डीएफओ शनिदेव चौधरी ने वन मंत्री प्रमिला रानी ब्रह्म, मंगलदै के विधायक गुरुज्योती दास और वन विभाग के शीर्ष अधिकारियों का स्वागत किया|
इस अवसर पर डीएफओ शनिदेव चौधरी नेवन मंत्री का अभिनंदन करते हुए कहा कि मंत्री के इस तरह उद्यान में आने से उन्हें प्रोत्साहन मिला है और सभी सुरक्षा कर्मी पूरी चुस्ती और निष्ठा के साथ उद्यान की सुरक्षा में तैनात है|
वन मंत्री ने वन सुरक्षा कर्मियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं की सुध ली| अंत में मंत्री प्रमिला रानी ब्रह्म ने वन की सुरक्षा में तैनात कुल 107 केजूअल प्रहरी और होम गार्ड्स को अपने हाथों से गर्म कपड़े(जैकेट) उपहार में दिए| इस मौके पर उन्होंने कहा कि वन विभाग ने उद्यानों एवं पर्यटन स्थलों के विकास के लिए कई योजनाएं बनाई है लेकिन वित्त विभाग में फाइल लंबित होने की वजह से योजनाएं अधर में है|
उन्होंने कहा कि वित्त विभाग से पूंजी आवंटन के प्रयास जारी है और पूंजी मिलते ही विकास के कार्य शुरू किए जाएंगे| प्रसंती टूरिस्ट लॉज के संबंध में उन्होंने कहा कि यह लॉज पर्यटन विभाग की संपत्ति है और इस लॉज के मरम्मत का कार्य पर्यटन विभाग का है| गुवाहाटी जाने से पहले मंत्री करीब दो घंटा लॉज में रुकी|