नए साल में हग्रामा का नया संकल्प – सिगरेट नहीं पियूंगा
कोकराझाड़
नए साल में सभी लोगों की तरह बीपीएफ प्रमुख हग्रामा मोहिलारी ने भी नया संकल्प लिया है| उन्होंने अब से सिगरेट नहीं पीने की ठान ली है| उनका कहना है कि वे अब हर फिक्र को धुंए में नहीं उड़ाएंगे|
अलग बोड़ोलैंड की मांग पर कभी हथियारों से लेस होकर जंगलों में विचरण करने वाले हग्रामा मोहिलारी भी अपनी हर फिक्र को सिगरेट के धुंए में उड़ाने के आदी थे| लेकिन अब उन्होंने ठान लिया है कि वे इस लत को हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ देंगे|
अंग्रेजी नए साल में कोकराझाड़ में उन्होंने एक समारोह में हिस्सा लेने के बाद पत्रकरों से बातचीत में अपने नए साल के संकल्प की जानकारी दी| पत्रकरों ने उनसे सवाल किया था कि आपने नए साल में क्या संकल्प लिया है| जवाब में उन्होंने कहा कि नए साल में लोग कोई ना कोई संकल्प लेते है| मैंने भी लिया है| मुझे बीच-बीच में सिगरेट का कश लेने की आदत थी| नए साल में मैंने संकल्प लिया है कि अब से सिगरेट नहीं पियूंगा|