INTERNATIONAL

Nepal Plain Crash in Pokhra: 69 शव बरामद, पहचान के लिए होगी DNA जांच

nepal-plane-crash-in-pokhara-69-dead-bodies-recovered-dna-test-will-be-done-for-identification

Nepal Plain Crash in Pokhra- नेपाल Nepal के पोखरा Pokhra में रविवार को यति एयरलाइंस का विमान क्रैश हो गया. इस विमान में 69 यात्रियों समेत कुल 72 लोग सवार थे. ताजा जानकारी के मुताबिक इस हादसे के बाद अबतक 69 शवों को बरामद किया गया है जबकि 4 शवों का अभी भी कोई पता नहीं लग पाया है.

पोखरा अथॉरिटीज की मानें तो इस हादसे में किसी के भी बचने की संभावना नहीं है. इस क्रैश के बाद आज का सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया है और कल सुबह फिर से लाशों की खोज की जाएगी.

Also Read- चीन में बेकाबू हुआ कोरोना : एक दिन में 3 करोड़ 70 लाख लोग हुए संक्रमित

पायलट ने विमान को शहर में क्रैश होने से बचाने की पूरी कोशिश की थी ताकि नुकसान कम से कम हो. यह प्लेन नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा की ओर जा रहा था.

बता दें कि इस विमान में 68 यात्रियों समेत कुल 72 लोग सवार थे. यति एयरलाइंस की ATR-72 फ्लाइट पोखरा एयरपोर्ट पहुंचने से 10 सेकेंड पहले ही ये हादसा हुआ. खास बात ये है कि नेपाल के इस पोखरा एयरपोर्ट का उद्घाटन 14 दिन पहले ही हुआ था. ये हादसा दिन में 11 बजकर 10 मिनट पर हुआ. ये विमान पोखरा घाटी में सेती नदी की खाई में गिर गया.

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button