कोहिमा
नगालैंड की राजनीति में आज उस समय एक नया मोड़ आ गया जब सत्तारूढ़ नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के 10 विधायकों ने चुनाव से पहले ही विधान सभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दियाI
इस्तीफा देने वाले विधायकों के नाम तोखेहो येप्थोमी, नोके वांगनाओ, डॉ. निकी कैरी, एस पी फोम, झालिओ रियो, डी नुखू, सीएम चांग, पोहवांग कोन्याक, नामरी नेहांग और नीबा क्रोनू है।
इन विधायकों ने ‘ नगा समस्या के समाधान की लोगों की इच्छा ” के समर्थन में विधानसभा अध्यक्ष को अपने इस्तीफे सौंप दिए हैं जिन्हें विधानसभा अध्यक्ष इमतीवापांग अईर ने स्वीकार कर लिये हैं।
सूत्रों के अनुसार विधायकों के इस्तीफे के बाद नगालैंड विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी सीटों को खाली होने की घोषणा कर दी।
उधर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने कुछ नगा गुटों द्वारा नगालैंड में राज्य विधानसभा चुनाव आयोजन के खिलाफ दिए बयानों की आलोचना की है। रिजिजू ने कहा कि चुनाव एक संवैधानिक बाध्यता है तथा यह राज्य में शांति और स्थायित्व कायम करने के लिए जरूरी है।