NORTHEAST

कोकराझाड़ में मोदी फेस्ट शुरू

कोकराझाड़

कोकराझाड़ जिले के सरकारी एचएस और एमपी स्कूल खेलमैदान में 3 दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम के साथ MODI fest (Making of Developed India) आज से शुरू हुआ| बीटीसी के कार्यकारी सदस्य दोनेश्वर ग्यारी ने दर्शकों और प्रतिभागियों की उपस्थिति में मोदी फेस्ट का उद्घाटन किया|

ग्यारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मानव समाज को स्वस्थ विचारों के लिए और अधिक विकास करना चाहिए ताकि समाज का भला हो सके|

केंद्र में नरेंद्र मोदी नीत एनडीए सरकार की तीन साल की उपलब्धियों को पेश करते हुए कई स्टाल इस दौरान लगाए गए हैं, जिनमें सरकारी, निजी खंड के साथ ही गैर सरकारी संगठन के स्टाल भी शामिल हैं| स्कूली बच्चों के बीच कई प्रतियोगिताएं भी रखी गई है|

बीजेपी के कोकराझाड़ जिला इकाई के अध्यक्ष बिभूति बरग्यारी ने कहा, “ मोदी फेस्ट देश के नागरिकों के विकास पर जोर देता है| सरकार मानव संसाधन के विकास की पहल कर रही है|”

उन्होंने कहा, “बीजेपी आम नागरिकों के पूर्ण विकास और भलाई के लिए काम कर रही है ताकि सरकारी योजनाएं हर नागरिक तक पहुँच सके| बीजेपी न केवल आम नागरिकों के साथ बल्कि अपनी गठबंधन पार्टियों के साथ भी स्वस्थ रिश्ते बनाने में विश्वास रखती है|”

इस उत्सव का समापन 11 जून को होगा और उस दिन राज्य सभा के सांसद शिव प्रकाश शुक्ला मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button