पूर्व आक्रासू नेता अभिराम राय के अपहरण की नाकाम कोशिश
कोकराझाड़
पूर्व आक्रासू नेता अभिराम राय के बालागाँव स्थित घर में और उनके वाहन में तोड़-फोड़ कर अज्ञात हमलावरों ने आज उनका अपहरण करने की कोशिश की| आज सुबह तकरीबन 10-15 अज्ञात बदमाश अखिल कोच राजवंशी छात्र संघ के पूर्व नेता अभिराम राय के बालागाँव स्थित आवास में घुस गए और बाद में उनके बोलेरो वाहन में जमकर तोड़फोड़ की|
राय ने बताया कि ये अज्ञात बदमाश उनके घर आकर उनसे अपने साथ चलने को कह रहे थे| हालांकि उन्होंने कहाँ जाना है उस जगह का नाम नहीं बताया था|
बाद में उन अज्ञात हमलावरों ने राय के बोलेरो वाहन में तोड़-फोड़ की और उनके घर के शीशे तोड़ दिए| राय ने बताया कि ये बदमाश उनका अपहरण करने के इरादे से आए थे, इसीलिए उनसे जबरदस्ती अनजान जगह चलने का दबाव डाल रहे थे| राय ने कहा, “यह एक व्यक्तिगत हमले की घटना है और जिस तरह वे मुझसे बात कर रहे थे उससे साफ पता चल रहा था कि वे मेरा अपहरण करना चाहते थे|”
इस मामले के सिलसिले में पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है| वर्ष 2001 से 2003 तक राय छात्र संघ का हिस्सा रहे थे और बाद में अपने व्यक्तिगत कार्यों के लिए उन्होंने संघ छोड़ दिया था|
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुँच गई और मामले की जांच में जुट गई है|