असम में हुआ चमत्कार, पेड़ के तने से निकल रही है पानी की धार
गुवाहाटी
कभी कभी कुदरत कुछ ऐसे चमत्कार करती है जिसे आँखें देखती तो है लेकिन दिमाग मानने को तैयार नहीं होता है. असम में ऐसा ही एक चमत्कार इन दिनों चर्चा में है.
असम के कामरूप जिले में एक पेड़ के तने से पानी की तेज धार निकल रही है जिसे लोग चमत्कार बता रहे हैं. लोग इसे देखने के लिए दूर दूर से आ रहे हैं और इस पानी को बोतलों में भर कर ले जा रहे हैं. हालांकि अभी तक इसकी वजह मालूम नहीं हुई है.
इस अनोखे और अविश्वसनीय दृश्य को देखने के लिए पेड़ के नजदीक लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रही है. पेड़ से ये पानी की धार निकलने का कारण यूं तो किसी को मालूम नहीं लेकिन लोग इसे कुदरत का करिश्मा मान रहे हैं. यही वजह है कि लोग इस पानी को बोतलों में भर कर घर ले जा रहे हैं.
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद से लोग इसे देखने के लिए काफी दूर- दूर से आ रहे हैं. वही इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि माना जा रहा है कि इसके पीछे पेड़ की जड़ से किसी पाइपलाइन का जुड़ जाना भी कारण हो सकता है लेकिन फिलहाल इसका सही कारण नहीं पता लग सका है