इम्फाल
सुरक्षा बालों ने मणिपुर के तेंगनूपाल जिला में भारत-म्यांमार सीमा के निकट मोरेह शहर से तीन रोहिंग्या को गिरफ्तार किया है. इन तीनो पर म्यांमार से भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने का आरोप है .
पुलिस अधीक्षक एस इबोमचा सिंह ने बताया कि ये तीनों म्यांमा के रखाइन प्रांत में बगुना के रहने वाले हैं, जहां म्यांमार के सुरक्षा बल उग्रवादियों के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं और रोहिंग्या मुस्लिमों को कथित रूप से देश से बाहर कर रहे हैं।
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों व्यक्ति बीते 10 दिन से मोरेह में रह रहे थे। वे मलेशिया जाने की योजनाबना रहे थे। उनके खिलाफ मोरेह पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है।