कोकराझाड़
आदिवासी राष्ट्रीय सम्मेलन समिति (एएनसीसी) के सदस्यों ने गुरुवार को मांगों को लेकर असम के कोकराझाड़ रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन कर रहे हैं जिस के चलते रेल सेवा ठप हो गया है. एएनससी के सदस्यों की मांग है कि उन्हें अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी में शामिल किया जाए.
बताया जाता है कि ट्रेन की पटरी पर बैठे आंदोलनकारियों की वजह से 20 से ज्यादा ट्रेनों को रोकना पड़ा है , जिसके चलते यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
बतादें कि आदिवासी राष्ट्रीय सम्मेलन समिति (एएनसीसी) के सदस्य पिछले काफी समय से अनुसूचित जनजाति श्रेणी में शामिल किए जाने की मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी यह मांग सरकार नहीं सुन रही है.
यही कारण है कि उन्होंने गुरुवार को कोकराझारा रेलवे स्टेशन पर उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया और रेलवे ट्रैक के सामने बैठ गए. ट्रैक पर बैठे लोगों के कारण कई ट्रेन को रोक दिया.