पूर्वोत्तर राज्यों में उग्रवाद पर प्रभावी नियंत्रण – राजनाथ सिंह
नई दिल्ली
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पूर्वोत्तर राज्यों में उग्रवाद पर प्रभावी नियंत्रण पाया गया है| पूर्वोत्तर राज्यों के मुद्दे पर मंगलवार को आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए सिंह ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में सुरक्षा बलों के अभियान और विकास कार्यों के साझा असर की वजह से उग्रवाद पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सका है|
गृह मंत्री ने दावा किया कि इस क्षेत्र का ज्यादातर हिस्सा उग्रवाद से मुक्त हो चुका है और शेष बचे कुछ इलाकों में उग्रवादी संगठन लगातार कमजोर हो रहे हैं| हालांकि उन्होंने माना कि कुछ क्षेत्रों में हथियार और उग्रवादी संगठनों की आड़ में जबरन वसूली और अपहरण जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है|
सिंह ने कहा, “सरकार ने इस क्षेत्र में सड़क, रेल और हवाई यातायात, ऊर्जा और संचार सुविधाओं के लिए मूलभूत ढांचागत सुविधाएँ मुहैया कर विकास कार्य तेज करने के लिए कारगर कदम उठाए हैं| उन्होंने कहा कि समूचा पूर्वोत्तर भारत न सिर्फ प्राकृतिक बल्कि मानव संसाधन के मामले में काफी समृद्ध है| इस संपदा के समुचित दोहन के लिए इस क्षेत्र में सुरक्षा और शांतिपूर्ण वातावरण कायम करना आवश्यक है| इसके लिए उन्होंने लंबे समय से उग्रवाद को झेल रहे पूर्वोत्तर राज्यों में स्थानीय पुलिस को जनता का विश्वास जीतने के लिए सामान्य आपराधिक गतिविधियों को रोकने पर ध्यान केंद्रित करने की जरुरत पर बल दिया है|
बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, पूर्वोत्तर मामलों के मंत्री जितेंद्र सिंह, गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू और केंद्र एवं पूर्वोत्तर राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे|