मेघालय विधान सभा चुनाव: आप ने जरी किया उमीदवारों की पहली सूची
आम आदमी पार्टी (आप) , मेघालय विधानसभा का चुनाव लड़ेगी और 60 में से कम से कम 35 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी. पार्टी ने उमीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है.
शिलांग
आम आदमी पार्टी (आप) की यह आम ब्यान है या ख़ास इस बात का फैसला तो खबर पढ़ने के बाद आप खुद ही लगा लेंगे. खैर राजनीती में सब कुछ जाएज़ है कभी भी कोई भी पार्टी या नेता कुछ भी बयान दे सकता है इस में कोई रोक टोक नहीं.
आम आदमी पार्टी (आप) मेघालय से एक ब्यान है की पार्टी मेघालय विधानसभा का चुनाव लड़ेगी और 60 में से कम से कम 35 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी. पार्टी ने उमीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है.
मेघालय के प्रदेश अध्यक्ष वांश्वा नोंगत्दू ने यह ब्यान दिया है कि, ‘‘हम अगले चुनाव में 35 उम्मीदवार खड़े करने की उम्मीद कर रहे हैं क्योंकि हमारे जीतने की अच्छी संभावना है.’’ आप नेता ने यह भी विश्वास जताया कि पार्टी ‘‘आम लोगों’’ को अपने उम्मीदवार के तौर पर उतारकर अगली सरकार का गठन करेगी.
आप नेता का मानना है कि ‘‘हम आम आदमी हैं और आम आदमी ही हमारे उम्मीदवार होंगे, हमारे पास कुछ सेवानिवृत्त अधिकारी, कुछ बुद्धजीवी हैं, जो चुनाव लड़ना चाहते हैं और हम इन उम्मीदवारों को तरजीह देते हैं.’’
नोंगत्दू ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करते हुए कहा कि पीटर एईबोरलांग डोहक्रूद मावलाई से, दोरास रामसिएज मावकिरवात से, वंडर लापलांग उमसनिंग और डेबरिक्ट बिनोन नोंगपोह सीट से चुनाव लड़ेंगे. लापलांग उमसनिंग सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष सेलेस्टिन लिंगदोह के खिलाफ खड़े होंगे.
आप नेता ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्वोत्तर के लिए पार्टी के पर्यवेक्षक राकेश सिन्हा ने उम्मीदवारों के नाम को मंजूरी दी है.
बता दें कि मेघालय में विधानसभा की 60 सीटें हैं. छह मार्च को मेघालय के मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. यहां इस साल की पहली छमाही में चुनाव होंगे.