मध्य प्रदेश- भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में धमाका, 7 घायल
भोपाल
भोपाल से उज्जैन जा रही पैंसेजर टेन के जनरल कोच में आज सुबह धमाका हुआ। धमाके में 7 लोगों की घायल होने की खबर है जिन्हें कालापीपल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल धमाके की वजह का खुलासा नहीं चल सका है.
धमाके के बाद जनरल कोच की खिड़कियों के कांच टूट गए और कोच में धुंआ फैल गया. धुंए के कारण रेल यात्रिायों में हडकंप मच गया. सभी तेजी से कोच से बाहर निकल गए.
खबर यह भी है कि ट्रेन में एक सूटकेस भी मिला है जिसका इस्तेमाल विस्फोट में किए जाने की आशंका है. मौके पर पहुंची रेलवे की टीम ने ट्रेन के दो डिब्बों के गाड़ी से अलग कर। ट्रेन को उज्जैन के लिए रवाना कर दिया.
बता दें की पिछले साल नवंबर के महीने में कानपुर में हुए भीषण ट्रेन हादसा हुआ था जिस के बारे में बिहार पुलिस ने सनसनीख़ेज़ खुलासा किया था. बिहार पुलिस के मुताबिक कानपुर रेल हादसा असल में आतंकी साज़िश थी.