केरल के कन्नूर जिले में एक नाबालिग छात्रा के साथ 18 लोग 1 साल तक रेप करते रहे , पहले सोशल मिडिया में की दोस्ती, फिर रेप और ब्लैकमेल-
कन्नूर
15 साल की एक स्कूली छात्रा के साथ कथित तौर पर 18 लोगों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर रेप किये जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में सभी 18 आरोपियों की पहचान कर ली गयी है जिन में 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है.
10वीं की छात्रा के साथ हुयी यह शर्मनाक घटना घटना केरल के कन्नूर जिले का है. पुलिस के अनुसार सब से पहले सोशल मीडिया पर एक महिला छात्रा से दोस्ती हुयी , फिर महिला छात्रा को एक लॉज में लेकर गयी जहां का एक युवक ने छात्रा का यौन उत्पीड़न किया.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने लड़की की अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया और इसके बाद कई बार कई लोगों ने उसका यौन उत्पीड़न किया. गिरफ्तार युवकों में से एक शख्स पीड़िता का रिश्तेदार है.
आरोपियों ने छात्रा के अश्लील वीडियो को हथियार बनाकर उसके भाई से पैसे वसूलने की भी कोशिश की. भाई ने जब अपनी बहन से मामले के बारे में पूछा तो उसने सब कुछ बताया.
पुलिस ने लड़की के बयान के आधार पर पहली प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
मेडिकल जांच में यौन उत्पीड़न की पुष्टि हो गई है। पीड़िता ने भी इन जघन्य अपराधों के बारे में बताया है। पुलिस ने बताया कि जिले के अलग-अलग पुलिस थानों में 15 मामले दर्ज किये गए हैं.