नई दिल्ली
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 में सबसे बड़ी पार्टी बनी बीजेपी के नेता बीएस येदियुरप्पा ने गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वे तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं. हालांकि अभी उनके सामने विधानसभा में बहुमत साबित करने की बड़ी चुनौती है.
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में भी मामले की सुनवाई है, जहां बीजेपी को अपने विधायकों की सूची सौंपनी है.
बीजेपी की स्थिति मजबूत नहीं लग रही, क्योंकि कर्नाटक में सरकार बनाना पार्टी के लिए बड़ी उपलब्धि है, इसके बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत कई दिग्गज शपथ ग्रहण समारोह से दूर रहे.
येदियुरप्पा की सियासी सफ़र
27 फरवरी 1943 को जन्मे बुकानकेरे सिद्दालिंगप्पा येदियुरप्पा कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष भी हैं. आपको बता दें कि 2014 के आम चुनाव में येदियुरप्पा शिमोगा से सांसद भी चुने गए थे. येदियुरप्पा इससे पहले 2007 और 2008 में भी राज्य के मुख्यमंत्री बने थे. दक्षिण भारत में बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री बनने वाले येदियुरप्पा सबसे पहले शख्स हैं. हालांकि इसके बाद खनन घोटाले में नाम सामने आने के बाद उन्होंने बीजेपी से अलग होना पड़ा था. येदियुरप्पा ने कर्नाटक जनता पक्ष नाम की पार्टी बनाई थी, लेकिन 2014 में उन्हों ने इसका बीजेपी में विलय कर दिया.