भारतीय विदेश मंत्रालय ने पुष्टि कर दी है कि भारत का एक मिग-21 क्षतिग्रस्त हुआ और एक पायलट लापता है, पाकिस्तान ने दावा किया है कि विंग कमांडर अभिनन्दन उस के हिरासत में है.
न्यूज़ डेस्क
भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि भारत का एक मिग-21 क्षतिग्रस्त हुआ और एक पायलट लापता है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार और एयर वाइस मार्शल आर जी के कपूर के साथ पत्रकारों को लिखित बयान पढ़कर सुनाया.
उन्होंने कहा पाकिस्तान ने भारतीय सैनिक ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना द्वारा नाकाम कर दी गयी . इसी दौरान “एरियल एनगेजमेंट में मिग-21 बाइसन ने पाकिस्तानी विमान को गिरा दिया, पाकिस्तानी साइड में उनका गिरता हुआ विमान ग्राउंड फोर्सेस ने देखा.”
लेकिन, “दुर्भाग्यवश इस इनगेजमेंट में हमारा मिग विमान गिर गया, और पायलट ‘मिसिंग इन एक्शन’ है, पाकिस्तान ने हमारे पायलट के हिरासत में होने का दावा किया है और हम उनके इस दावे की पड़ताल कर रहे हैं.”
उधर, पाकिस्तान (Pakistan) ने बुधवार को दावा किया कि उसने अपने हवाई क्षेत्र में दो भारतीय सैन्य विमानों को मार गिराया और दो पायलटों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि भारत सरकार की तरफ से इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी 46 सेकंड के एक वीडियो में आंखों पर पट्टी बांधे एक व्यक्ति नजर आ रहा और दावा है कि यह व्यक्ति भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन हैं.