डोकलाम विवाद पर भारत और चीन में समझौता हो गया है. डोकलाम से भारत एवं चीन की सेनाए हटने लगी हैं. इससे करीब दोनो देशों के बीच करीब ढाई महीने से बना गतिरोध समाप्त हो गया है. ये जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय ने दी. इस बीच भारतीय सेना के सूत्रों ने भी बताया कि डोकलाम से दोनों देशों की सेनाओं को हटाया जाना शुरू हो गया है. दोनों देशों के वहां से अपनी सेनायें हटाने पर सहमति के साथ यह प्रक्रिया आरंभ हो गई है.
गौरतलब है कि विगत 16 जून को चीन के सैनिकों ने सड़क निर्माण संबंधी उपकरणों एवं वाहनों के साथ डोकलाम क्षेत्र में प्रवेश किया था. इसके बाद भूटान ने शिकायत की कि चीन ने विवादित क्षेत्र डोकलाम में घुसपैठ की है और वहां सड़क बना रहा है. चूंकि भारत और भूटान के बीच सैन्य सहयोग का करार है और डोकलाम उस तिराहे पर स्थित है, जहां भारत,चीन और भूटान की सीमा मिलती है, इसलिए भारतीय सैनिकों ने चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी को सड़क बनाने से रोक दिया था और तब ही से इलाके में दोनो देशों के बीच तनाव बना हुआ था.