असम के वित्त मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर हमला हुआ है. बीजेपी ने इस हमले का आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया है. यह हमला खेजुरी में हुआ.
गुवाहाटी
बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा और पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर हमला हुआ है. बीजेपी ने इस हमले का आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया है. यह हमला खेजुरी में हुआ. दो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. बीजेपी का आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने काफिले पर हमला किया.
हालांकि उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन दो वाहनों में तोड़फोड़ की गई. घटना की जानकारी होने पर सीआरपीएफ मौके पर पहुंची. बीजेपी का आरोप है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जाम लगा दिया और सीआरपीएफ को घटनास्थल पर नहीं पहुंचने दिया.
घटना के संबंध में हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किए. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “टीएमसी के गुंडे रोड के दोनों तरफ खड़े हैं और पश्चिम बंगाल के पुलिसकर्मी मूकदर्शक बनकर खड़ी है . क्या यही वह नया भारत है जिसका सपना हम देख रहे हैं?
TMC goons have blocked the roads on both sides, even as West Bengal Police personnel standing like mute spectator.
I am appalled at such brazen abuse of power by @MamataOfficial whose people have thrown all democratic norms to gutter. Is this the #NewIndia that we dream of? pic.twitter.com/BcW5AxLXKa
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) May 7, 2019
उन्होंने अपने ट्वीट में दावा किया कि बीजेपी के कई कार्यकर्ता इस हमले में घायल हुए हैं. दोनों नेता “घटनास्थल” पर फंसे हुए हैं. उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “हम कांठी लोकसभा क्षेत्र के खेजुरी क्षेत्र में हैं. हम पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया है. हमारे कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं. वे हमें घेरे हुए हैं और गाली दे रहे हैं.”