असम: स्मिता देब के सिर सजा ‘आर्इ एम मी मिसेज राॅयल इंडिया यूनिवर्स 2018’ का ताज
सिलचर
हालही में नर्इ दिल्ली में किंगडम आॅफ ड्रीम्स में आयोजित ‘आर्इ एम मी मिसेज राॅयल इंडिया यूनिवर्स 2018’ का ताज असम के सिलचर के रहने वाली स्मिता देब के सिर पर सजा. इस प्रतियोगिता में देश भर से 60 महिलाआें ने हिस्सा लिया था.
जहां असम की स्मिता देब के सिर पर इसका ताज सजा. तो वहीं बेगलुरू की वैशाली के सिर पर मिसेज राॅयल इंडिया वर्ल्ड का ताज सजा. इसी के साथ दिल्ली के संप्रीत को मिसेज राॅयल इंडिया अर्थ का खिताब मिला.
बता दें कि असम के सिलचर की रहने वाली सुदर्शन देब आैर जयंती देव की बेटी आैर वरिष्ठ आर्इपीएस अधिकारी अनुराग अग्रवाल की पत्नी स्मिता देब इससे पहले 2002 में मिस साउथ में सेकंड रनर अप रही थी.
फिलहाल स्मिता सिलचर में स्टाइलिंग सिटी यूनिसेक्स स्टूडियों की मालकिन है आैर कोकराझाड़ के साइंस काॅलेज में डिपार्टमेंट आॅफ जर्नलिज्म में संयुक्त कोऑर्डिनेटर आैर सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यरत है.