NORTHEAST

एचएसएलसी रिजल्ट – बोड़ो माध्यम स्कूलों के लिए ऐतिहासिक दिन

कोकराझाड़

सेबा के तहत आज मैट्रिक के नतीजे घोषित किए गए| इस साल घोषित नतीजों के अनुसार आज बोड़ो माध्यम स्कूलों के लिए ऐतिहासिक दिन है| दरअसल बोड़ो माध्यम के स्कूल ने साल 2017 की मैट्रिक परीक्षा में शीर्ष दस में जगह बनाया है|

आब्सू ने बोड़ो माध्यम के स्कूल से शीर्ष 10 में 10 वां स्थान हासिल करने वाले बिबुनग्सर बसुमतारी नामक छात्र को तहे दिल से बधाई दी है| बिबुनग्सर बसुमतारी उपेंद्र नेशनल अकादमी ऑफ बरपेटा नामक बोड़ो माध्यम स्कूल का छात्र है| आब्सू ने बिबुनग्सर के शिक्षकों और उसके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी है|

बिबुनग्सर बसुमतारी जब कक्षा नौ में था तभी से आब्सू का उसके साथ यादगार अनुभव रहा है| 2015 में आब्सू द्वारा आयोजित Central Talent Search Examination में बिबुनग्सर ने टॉप किया था| 2016 में राज्य के सभी बोड़ो माध्यम स्कूलों में आयोजित Central Talent Search Examination में एक बार फिर उसने टॉप किया|

बोड़ो माध्यम के स्कूल की इस उपलब्धि को देखते हुए आब्सू ने इन स्कूलों से शीर्ष दस में स्थान बनाने वाले छात्र-छात्राओं को हर साल दिए जाने वाले कमल कुमार देरहसत पुरस्कार समेत 50,000 रुपए नकद देने का फैसला लिया है|

आब्सू ने बिबुनग्सर बसुमतारी की आगे की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने की घोषणा की है| आब्सू के मुताबिक यह फैसला उस मेधावी छात्र के प्रति सम्मान है| संगठन ने कहा है कि बिबुनग्सर आगे चलकर जो भी बनना चाहे या जो भी पढ़ना चाहे उसमें आब्सू का पूरा सहयोग रहेगा|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button