असम : NRC मुद्दे पर बोले गृह मंत्री राजनाथ सिंह, सभी को नागरिकता साबित करने का पूरा अवसर मिलेगा
नई दिल्ली
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि असम में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी- NRC ) में सुधार कार्य उच्चतम न्यायालय की निगरानी में पारदर्शिता तथा सतर्कता के साथ किया जा रहा है और इसमें सभी को अपनी नागरिकता साबित करने का पूरा पूरा अवसर दिया जाएगा .
सिंह ने आज इस संबंध में यहां जारी एक बयान में कहा,“असम में एनआरसी में सुधार का कार्य 15 अगस्त 1985 के असम समझौते के अनुसार की जा रही है. यह प्रक्रिया उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार एवं उसकी निगरानी में चल रही है.
मैं सभी को आश्वस्त कराना चाहता हूं कि इस कार्य को पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से एवं सतर्कता के साथ किया जा रहा है. इसमें हर स्तर पर सभी लोगों को सुनने का पूरा अवसर दिया गया है.”
The NRC is being updated in Assam in accordance with the Assam Accord signed on 15 August, 1985. The entire process is being carried out as per the directions of the Hon’ble Supreme Court, who is constantly monitoring the process.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 22, 2018
उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया कानून के अनुसार पूरी की जा रही है और इस प्रक्रिया को आगे भी इसी प्रकार से किया जायेगा. सरकार का प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि हर व्यक्ति को न्याय और सम्मान मिले तथा कानून के तहत सबको पर्याप्त अवसर उपलब्ध हो.