जम्मू बस स्टैंड पर गुरुवार को एक ग्रेनेड ब्लास्ट होने से 1 की मौत हो गयी जब की 28 लोगों की घायल होने की खबर है .
न्यूज़ डेस्क
जम्मू बस स्टैंड पर गुरुवार को एक ग्रेनेड ब्लास्ट होने से 1 की मौत हो गयी जब की 28 लोगों की घायल होने की खबर है .
जम्मू के आईजीपी एमके सिन्हा ने कहा कि ये ग्रेनेड हमला था, जिसमें 28 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि एक युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है.
जम्मू में बस स्टैंड के पास गुरूवार की दोपहर करीब 12 बजे हुए ग्रेनेड विस्फोट में 28 लोगों के घायल होने की खबर है। ग्रेनेड विस्फोट के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर शुरुआती जांच शुरु कर दी है.
जम्मू के आईजीपी एम.के. सिन्हा ने बताया कि बस स्टैंड पर ग्रेनेड धमाका हुआ है। इसमें करीब 28 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में शिफ्ट किया गया है।
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया है की पिछले दस महीने के अंदर यह तीसरा ग्रेनेड विस्फोट है.
इससे पहले, 28 दिसंबर की आधी रात को आतंकियों ने बस स्टैंड पुलिस स्टेशन के पास ग्रेनेड फेंका था. हालांकि, इसमें कोई घायल नहीं हुआ था.
जबकि, 24 मई को बीसी रोड से लगते निर्माणाधीण बस स्टैंड के पास इसी तरह के हमले में तीन पुलिसवाले घायल और एक नागरिक घायल हुए थे. उसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था.
गौरतलब है कि इससे पहले दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिल को निशाना बनाकर आत्मघाती हमला किया गया था. विस्फोटक से भरी गाड़ी के सीआरपीएफ बस में टक्कर मारने के चलते अर्धसैनिक बलों के 40 जवान शहीद हो गए थे. इसे पिछले कई दशकों में बड़ा आतंकी हमला माना गया। इस हमले कि जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी.