देश की आजादी के बाद सबसे बड़ा कर सुधार जीएसटी आज मध्यरात्रि से लागू
नई दिल्ली
देश की आजादी के बाद से सबसे बड़ा कर सुधर जीएसटी(वस्तु एवं सेवा कर) आज मध्यरात्री से लागू होने जा रहा है| आज संसद के केंद्रीय हॉल में आधी रात को विशेष सत्र का आयोजन किया गया है| इस मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, सांसद, राज्यों के वित्त मंत्री और मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे|
जीएसटी को लांच करने के लिए आज आधी रात को एक घंटे का कार्यक्रम रखा गया है| इस मौके पर राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति अपने उदगार व्यक्त करेंगे और जीएसटी के बारे में दो लघु फ़िल्में भी दिखाई जाएगी|
तृणमूल कांग्रेस ने आज होने वाले इस विशेष समारोह में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है| पार्टी का कहना है कि सरकार अखिल भारतीय कर सुधर को लागू करने में जल्दबाजी कर रही है| ज्यादातर राजनीतिक दल इस समारोह का बहिष्कार करने जा रहे है| यह पार्टियाँ इस आयोजन से दूर रहेंगी|
इधर कांग्रेस ने जीएसटी लागू करने की घोषणा के लिए 30 जून की मध्यरात्री में बुलाई गई संसद की विशेष बैठक में भाग नहीं लेने का निर्णय किया है|