डोनर मंत्री जितेंद्र सिंह ने किया North East Calling इवेंट का उद्घाटन
नई दिल्ली
डोनर मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने दिल्ली के इंडिया गेट के समीप आज “North East Calling” इवेंट का उद्घाटन किया| ‘Explore and Experience North East’ के थीम पर आधारित दो दिवसीय यह इवेंट पूर्वोत्तर क्षेत्र की कला, संस्कृति, कृषि-विपणन आदि को बढ़ावा देने और लोगों को पूर्वोत्तर से जोड़ने का एक प्रयास है|
उद्घाटन समारोह में डोनर मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के साथ प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर डॉ. आर. चिदंबरम भी उपस्थित थे | इसके अलावा डोनर से सचिव नवीन वर्मा, संयुक्त सचिव जे.के सिंहा, एस.एन मीना, एस.एन प्रधान और जे. त्रिपाठी (एफ.ए) भी शामिल थी | इसी दौरान डोनर के उपक्रम संस्थान North Eastern Regional Agricultural Marketing Corporation Ltd. (NERAMAC) और North Eastern Rural Livelihood Project के बीच MoU पर हस्ताक्षर किया गया|
NERAMAC के सहायक प्रबंधक (विपणन तथा समन्वयक) सतीश शर्मा ने बताया, “इवेंट में नेरामेक की ओर से पूर्वोत्तर के कृषकों द्वारा उत्पादित सामग्रियों की प्रदर्शनी लगाई गई है और इसके जरिए उन्हें विपणन के लिए एक मंच देने का प्रयास किया गया है|”
नेरामेक के स्टाल का खास आकर्षण मणिपुर के कृषक अन्नान मितेई द्वारा प्रदर्शित सूखा भूत जोलोकिया है| वहीँ पूर्वोत्तर से कई अन्य प्रसंस्कृत सामग्रियां भी प्रदर्शनी में उपलब्ध हैं|
इवेंट में दर्शकों के लिए NEHHDC की तरफ से हथकरघा और हस्तशिल्प सामग्रियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है|
दो दिवसीय इवेंट के पहले दिन की कार्यसूची के अनुसार आज पूर्वोत्तर का म्यूजिक बैंड दर्शकों को लुभाएगा| इसके अलावा असम के मशहूर गायक जुबिन गर्ग भी आज शाम 8 बजे अपने गीतों से समा बांधेंगे|