देश के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्वोत्तर का विकास जरुरी – अमित शाह
नई दिल्ली
नेडा की बैठक को संबोधित करते हुए आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों का विकास देश के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है| पूर्वोत्तर के आठों राज्यों पर बीजेपी की सत्ता को लक्ष्य में रखते हुए शाह ने कहा कि तीन साल पुरानी मोदी सरकार ने क्षेत्र में कांग्रेस की 65 साल की सत्ता से कहीं अधिक काम किया है|
बैठक में पूर्वोत्तर के पांच राज्यों क्रमशः असम, मणिपुर, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड के मुख्यमंत्री उपस्थित थे|
अमित शाह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा, “अब तक उपेक्षित पूर्वोत्तर में पिछले तीन सालों में मोदी सरकार ने कांग्रेस की 65 साल पुरानी सरकार के मुकाबले कही अधिक काम किया है और काम अभी ख़त्म नहीं हुआ, यह तो बस शुरुआत है|”
पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास के लिए मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का उल्लेख करते हुए शाह ने कहा कि प्रत्येक 15 दिनों में एक केंद्रीय मंत्री पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर जाता है| उन्होंने बांग्लादेश के साथ सीमा समझौता को पूर्वोत्तर के इतिहास में मील का पत्थर करार दिया और कहा कि केंद्र सरकार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है|
बीजेपी अध्यक्ष ने दावा करते हुए कहा कि नेडा की अगली बैठक में भाग लेने वाले पूर्वोत्तर के आठ मुख्यमंत्री नेडा से ही जुड़े होंगे|
नेडा के महत्व के बारे में शाह ने कहा कि यह सिर्फ एक राजनीतिक मंच नहीं है बल्कि पूर्वोत्तर के सभी आठों राज्यों को सांस्कृतिक तौर पर एकत्रित करने और राष्ट्र के मुद्दे में उनकी साझेदारी बढ़ाने के लिए भी एक मंच है|
नेडा के संयोजक हिमंत विश्व शर्मा ने इस मौके पर कहा कि पूर्वोत्तर राज्य नेडा के इस मंच का इस्तेमाल सीमा और कानून से जुड़े तथा अन्य समस्याओं को सुलझाने के लिए कर रहे हैं|