असम में खुलेंगे 20 नए सरकारी बीएड कॉलेज – हिमंत

गुवाहाटी
शिक्षा मंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने घोषणा की है कि चालू वित्तीय वर्ष में सरकारी स्तर पर राज्य में 20 नए बीएड कॉलेज खोले जाएंगे| हालांकि इनकी स्थापना कहाँ होगी यह अभी सरकार के विचाराधीन है|
मंगलवार को सदन में हिमंत ने कहा कि शिक्षा विभाग में हाई स्कूल शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बीएड की डिग्री तथा प्राथमिक शिक्षकों के लिए डीएलईडी का होना अनिवार्य कर दिया गया है|
राज्य में मौजूदा 10 सरकारी बीएड कॉलेज हैं| लेकिन बीएड की डिग्री लेने के इच्छुक शिक्षक अथवा शिक्षार्थियों के लिए यह 10 संस्थान पर्याप्त नहीं है| इसीलिए चालू वित्तीय वर्ष के दौरान 20 नए बीएड कॉलेजों की स्थापना का प्रस्ताव रखा गया है|
सदन में शिक्षा मंत्री ने राज्य में सरकारी स्तर पर स्थापित नए कॉलेजों के नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम से रखे जाने की वजहों को गिनाया| उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय देश के प्रमुख दार्शनिक हैं| उनके देशप्रेम और राष्ट्रीय एकता के प्रति देन को नकारा नहीं जा सकता है| इस कारण उनके जन्म के सौ साल पूरे होने के मौके पर उनके नाम से पांच महाविद्यालयों का नाम रखा गया है|