Aryan Khan को जेल की हवा खिलाने वाले अधिकारी Sameer Wankhede के खिलाफ CBI ने किया मुकदमा दर्ज
NCB ने आर्यन खान केस के बाद समीर वानखेड़े के खिलाफ विजलेंस जांच की थी. जिसकी एक रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भी सौंपी गई थी. जिसमें वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगे थे.
मुंबई- केंद्रीय जांच ब्यूरो CBI ने शाहरुख खान Sharukh Khan के बेटे आर्यन खान Aryan Khan के केस से चर्चा में आए अधिकारी समीर वानखेड़े Sameer Wankhede के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. CBI ने आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े सहित अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है. इस सिलसिले में मुंबई में उनके परिसरों की तलाशी ली गई.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीबीआई (CBI) की FIR में आरोप लगाए गए हैं कि समीर वानखेड़े और अन्य ने कोडिला क्रूज आर्यन खान ड्रग्स केस में 25 करोड़ की डिमांड की थी और 50 लाख उगाही के तौर पर ले लिए थे. यह मामला NCB की विजिलेंस रिपोर्ट की फैक्ट्स फाइंडिंग के आधार पर दर्ज किया गया है.
वानखेड़े अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन की गिरफ्तारी को लेकर विवादों से चर्चा में आ गए थे. सीबीआई ने समीर वानखेड़े और दो अन्य आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की. आरोपियों के दिल्ली, मुंबई और रांची सहित 29 जगहों पर तलाशी जारी है.
बता दें कि एनसीबी में रहते हुए समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान के बेटे के खिलाफ ड्रग्स मामले की जांच की थी. तब वह एनसीबी चीफ थे. बाद में आर्यन को अदालत से जमानत मिल गई थी. और ड्रग्स केस खत्म हो गया था.
NCB ने आर्यन खान केस के बाद समीर वानखेड़े के खिलाफ विजलेंस जांच की थी. जिसकी एक रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भी सौंपी गई थी. जिसमें वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगे थे.
एनसीबी की विजिलेंस की जांच में आय से अधिक संपत्ति पाई गई और भ्रष्टाचार के जरिए जमा किए जाने का संदेह है.