गणतंत्र दिवस की सुबह असम में चार धमाके, कोई हताहत नहीं
डिब्रूगढ़
By Anil Poddar
आज सुबह जब पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा था तो असम में एक के बाद एक धमाके हो रहे थे I यह सभी धमाके उपरी असम में हुए , हालांकि अच्छी बात यह रही कि इन धमाकों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
सब से पहले दो धमाके चरायदेव में हुए। इसके बाद पानिजान में एक पेट्रोल पंप धमाके की चपेट में आ गया। इसके अलावा डिब्रूगढ़ शहर में स्थित एक चाय बागान में विस्फोट किया गया । खुफिया एजेंसियों के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन धमाकों में उल्फा उग्रवादियों के हाथ होने के संकेत मिले हैं।
बता दें कि उल्फा ने चेतावनी जारी की थी कि वो गणतंत्र दिवस के दिन असम को धमाकों से दहला देगा। खबर है कि असम-नगालैंड सीमा पर रात भर गोलीबारी की आवाज सुनी गई है।
गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमलों के मद्देनजर पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था काफी चुस्त है। खुफिया एजेंसियों ने पहले ही गणतंत्र दिवस के दिन आतंकी हमलों की आशंका जताई थी। बताया जा रहा है कि उल्फा ने गणतंत्र दिवस पर हो रहे कार्यक्रमों के विरोध में ये धमाके किए हैं।