बिहू पर आयोजित प्रदर्शनी में पूसी रेलवे ने लिया हिस्सा
नगांव
पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के प्रतिभागियों ने पहली बार वृहत्तर नगांव भोगाली बिहू सम्मिलनी द्वारा 13 से 17 जनवरी तक आयोजित प्रदर्शनी में हिस्सा लिया| नगांव के डाउसन स्कूल मैदान में आयोजित भव्य प्रदर्शनी में भारी तादाद में लोगों ने लुत्फ उठाया| प्रदर्शनी में रेल संबंधी सूचनात्मक आलेखों तथा रेल मॉडलों को प्रस्तुत किया गया|
इस मौके पर रेल प्रदर्शनी स्टाल में एक रेलवे क्वीज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई| क्वीज प्रतियोगिता का उद्घाटन रेल राज्य मंत्री राजेन गोहाई ने किया| इस मौके पर स्थानीय विधायक रूपक शर्मा तथा बिहू सम्मिलनी के महासचिव अमिताभ बोरा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे| अपने भाषण में गोहाई ने भारतीय रेल सिस्टम के बारे में लोगों को संक्षिप्त जानकारी भी दी| उन्होंने छात्रों से रेल विभाग के साथ-साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में पूरी तैयारी के साथ शामिल होने की सलाह दी| उन्होंने कहा कि रेलवे देश की जीवन रेखा है| इसलिए हर किसी को इसका महत्त्व समझना चाहिए|
इस अवसर पर उन्होंने पूर्वोत्तर क्षेत्र के श्रद्धालुओं के लिए एक नई ट्रेन सेवा आस्था एक्सप्रेस को आगामी 17 फरवरी से चलाने की घोषणा की| कार्यक्रम के अंत में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया| कक्षा 8 से 10 तक के ग्रुप-बी की प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार संदीपनी विद्या मंदिर के छात्र सुमित दास को मिला| द्वितीय पुरस्कार क्राइस्ट ज्योति स्कूल के छात्र अर्णव गौतम साहा तथा तृतीय पुरस्कार क्राइस्ट ज्योति स्कूल के छात्र आर्यन कुमार साहा को मिला| इसके अलावा ग्रुप-ए में कक्षा 4 से 7 तक प्रथम पुरस्कार क्राइस्ट ज्योति स्कूल ज्योतिरादित्य कश्यप, द्वितीय पुरस्कार माजपथारी हाई स्कूल के छात्र गौतम चौहान तथा तृतीय पुरस्कार नगांव मिशन हाई स्कूल की छात्रा दीक्षिता चांडिल्य को मिला|