NORTHEAST

Assam: Barpetta में PFI, CFI के तीन नेता गिरफ्तार

पुलिस ने उनके कब्जे से 1.50 लाख रुपये नकद, चार मोबाइल फोन और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) का एक पैम्फलेट भी बरामद किया.

गुवाहाटी – असम पुलिस ( Assam Police) ने शनिवार को बारपेटा Barpetta जिले में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई), Popular Front of India (PFI) और कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई) Campus Front of India ( CFI )   के तीन नेताओं को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनके कब्जे से 1.50 लाख रुपये नकद, चार मोबाइल फोन और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) का एक पैम्फलेट भी बरामद किया.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एसबी) हिरेन नाथ ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि गिरफ्तार किए गए पीएफआई और सीएफआई नेताओं की पहचान पीएफआई के राज्य सचिव जाकिर हुसैन, अबू समा और सीएफआई के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष साहिदुल इस्लाम के रूप में हुई है.

Sikkim Avalanche: सिक्किम में चीन सीमा से सटे नाथू ला पास पर भयानक बर्फीला तूफान, 6 की मौत

पिछले महीने गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम ट्रिब्यूनल (यूएपीए ट्रिब्यूनल) ने पीएफआई और उसके सहयोगी संगठनों पर पांच साल का प्रतिबंध लगाने के केंद्र सरकार के फैसले को बरकरार रखा था. इसकी अध्यक्षता दिल्ली हाई कोर्ट के जज दिनेश कुमार शर्मा ने की थी.

बीते साल सितंबर के महीने में केंद्र ने यूएपीए की धारा 3 के तहत पीएफआई को गैरकानूनी घोषित कर दिया था. पीएफआई और उसके सहयोगी संगठनों पर देश की अखंडता, संप्रभुता और सुरक्षा के लिए हानिकारक गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आरोप लगाया था कि पीएफआई के कुछ कार्यकर्ता इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया में शामिल हो गए थे और वहां आतंकी गतिविधियों में भाग लिया था.

Assam: राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किये जाने को लेकर असम विधानसभा में जोरदार हंगामा

पीएफआई के साथ, केंद्र सरकार ने रिहैब इंडिया फाउंडेशन (आरआईएफ), कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई), अखिल भारतीय इमाम परिषद (एआईआईसी), एनसीएचआरओ, राष्ट्रीय महिला मोर्चा, जूनियर मोर्चा, एम्पॉवर इंडिया फाउंडेशन और रिहैब फाउंडेशन, केरल पर भी बैन लगाया था. सात राज्यों में पीएफआई से कथित रूप से जुड़े 150 से अधिक लोगों को पिछले साल छापेमारी में हिरासत में लिया गया था.

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button