Assam: राहुल गांधी संसद सदस्यता रद्द किये जाने को लेकर असम विधानसभा में जोरदार हंगामा, तीन विधायक हुए निलंबित
हंगामे के चलते स्पीकर बिस्वजीत डाइमेरी ने दो बार सदन को स्थगित किया और कांग्रेस पार्टी के 2 और एक निर्दलीय विधायक को सस्पेंड कर दिया.
गुवाहाटी- बुधवार को असम विधानसभा Assam Assembly में कांग्रेस नेता राहुल गांधी Rahul Gandhi की संसद सदस्यता रद्द किये जाने को लेकर जोरदार हंगामा हुआ जिसके बाद तीन विधायकों को सस्पेंड कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हंगामे के चलते स्पीकर बिस्वजीत डाइमेरी ने दो बार सदन को स्थगित किया और कांग्रेस पार्टी के 2 और एक निर्दलीय विधायक को सस्पेंड कर दिया.
कांग्रेस पार्टी के नेता डिब्राता साइके ने कहा कि, ‘हम राष्ट्रपति को एक प्रस्ताव भेजना चाहते है कि, ‘वो संविधान की रक्षा करें, संविधान सबके लिए एक समान है और कार्यपालिका को इसकी रक्षा करने के लिए काम करना चाहिए.”
Also Read- मानहानि केस में जेल की सजा के बाद Rahul Gandhi की संसद सदस्यता खत्म
राहुल गांधी की सदस्यता को लेकर उन्होंने आगे कहा, ‘उनकी सदस्यता करना संविधान के खिलाफ है.’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मुद्दे को लेकर सीएम हिमंत बिस्व ने कहा कि, ‘”ये अप्रत्याशित है कि हम कानूनी मुद्दों पर अपनी राय रख रहे हैं.”इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने हंगामा शुरू किया और विपक्ष के दूसरे विधायक भी साथ देने लगे.
उन्होंने राहुल गांधी के समर्थन में तख्तियां दिखाई और नारे लगाए.
दरअसल,कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पिछले हफ्ते गुरुवार को सूरत की एक अदालत ने दोषी ठहराया है, जिसमें उन्हें 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी कथित टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि के मामले में 2 साल की जेल की सजा सुनाई है. कर्नाटक के कोलार में एक रैली में राहुल गांधी ने आश्चर्य जताया कि कैसे “सभी चोरों का उपनाम मोदी होता है.”