असम – मुद्रा ऋण मेला में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी
गुवाहाटी
केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने रविवार को पलाशबाड़ी क्षेत्र में उपस्थित होकर मिर्जा स्थित शहीद भवन में आयोजित मुद्रा ऋण मेला में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया| इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तर-पूर्व के हर बुनकर और प्रत्येक गरीब परिवार के विकास के बगैर देश का विकास असंभव है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के गरीब लोगों के लिए विभिन्न योजनाएं लागू की है| इनमें से बुनकरों के लिए भी विशेष योजना है| इन योजनाओं के जरिए प्रधानमंत्री का बुनकरों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास है|
केंद्रीय वस्त्र तथा सूचना व प्रसारण मंत्री स्मृति इरानी ने कहा, “पहले लाभार्थियों को ऋण हासिल करने के लिए बैंक जाना पड़ता था| लेकिन प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बाद बैंक प्रबंधन को खुद लाभार्थियों या बुनकरों के पास आना पड़ता है|” मंत्री ने साथ ही बुनकरों की सुविधा के लिए 18002089988 टोल फ्री नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराने का आह्वान किया|
मुद्रा ऋण मेला में तक़रीबन 250 बुनकरों को प्रत्यक्ष रूप से ऋण दिलाने की व्यवस्था कर सात राष्ट्रीय स्तर के बैंक प्रबंधनों के जरिए बुनकरों का नाम पंजीकृत किया गया| साथ ही बुनकरों को 50 हजार रुपयों का ऋण पत्र प्रदान करने के साथ केंद्र सरकार के प्रशिक्षण प्राप्त बुनकरों को विशेष मान पत्र समेत 3500 रुपए वितरित किए गए| खास तौर से दक्षिण कामरूप, बोको, छयगाँव, पलाशबाड़ी क्षेत्र के गरीब बुनकरों को केंद्रीय मंत्री इरानी ने ऋण पत्र और मानपत्र प्रदान किया|
अपने भाषण में इरानी ने कहा कि भारत सरकार ने गरीब बुनकरों के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए 74 प्रतिशत राजसहायता युक्त ऋण प्रदान करने की व्यवस्था की है|