कोकराझाड़
By Kanak Chandra Bodo
असम के कोकराझाड़ जिले के चौतारा रेलवे स्टेशन में आज सुबह से ही अखिल कोच राजबंशी संमेलनि द्वारा जनजातिकरण और अलग कामतापुर राज्य की मांग को लेकर आठ घंटे का रेल रोको आंदोलन किया गया, जिस से रेल यातायात प्रभावित हुआ.
हज़ारो के संख्या में राजबंशी समुदाय की महिला और पुरुष एक साथ मिलकर यह आंदोलन में भाग ले रहे हैं और रेलवे लाइन पर धरना और प्रदर्शन कर रहे हैं.
रेलवे लाइन पर धरना -प्रदर्शन के कारण रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है. एक रेलवे अधिकारी के अनुसार लम्बी दूरी वाले ट्रनो का रूट बदल कर चल्या जा रहा है. लेकिन उस रूट से हो कर गुजरने वाली सवारी गाड़ियां एनी स्टेशनों पर रोक दी गयी हैं.
प्रदर्शन कर रहे कोच राजबंशी नेताओं का कहना है कि अगर जल्द से जल्द इनकी मांग पूरा नही की गयी तो आने वाले दिनों में उन का अन्दोलान और तेज़ होगा.
Watch Video