असम: गुवाहाटी में सुश्री ब्रजकिशोरी दीदी का दिव्य प्रवचन
गुवाहाटी
जगदगुरु श्री कृपालु जी महाराज की मुख्य प्रचारिका सुश्री ब्रजकिशोरी दीदी इन दिनों असम की राजधानी गुवाहाटी के गणेशगुड़ी में स्थित कल्याण भवन में विराजमान हैं और गत 17 मार्च से उनका दिव्य प्रवचन जारी है।
मालूम हो कि भारत के लगभग 500 शीर्षस्थ, शास्त्रज्ञ विद्वानों की एकमात्र सभा ‘काशी विद्वत्परिषद्’ द्वारा एकमत से ‘जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज विश्व के पांचवें मूल जगद्गुरु हैं। उनके पूर्व चार महापुरुषों को ही जगदगुरु की मूल उपाधि प्रदान की गई है।
जगदगुरु श्री कृपालु जी महाराज की प्रचारिक सुश्री ब्रज किशोरी देवी जी अपने प्रवचन में समस्त वेदों, शास्त्रों, पुराणों, भागवत, गीता, रामयण एवं अन्यान्य धर्म ग्रंथों के प्रमाणों तथा अश्रुत विलक्षण दार्शनिक तर्कों द्वारा प्रमुखत: निम्नलिखित प्रश्रों का समाधान करते हुए आनन्द-प्राप्ति का सर्वसाध्य एवं सर्वसुगम मार्ग प्रशस्त कर रही हैं।
प्रवचन धारावाहिक होने के कारण प्रारम्भ से अंत तक सुनने से ही विषय हृदयंगम संभव है।
प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता प्रमोद स्वामी ने इस दौरान कार्यक्रम में बतौर अतिथि हिस्सा लिया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भागदौड़ भरे इस कृत्रिमता पूर्ण जीवन में किसी सदगुरु की शरण मिलना सौभाग्य की बात है।
उन्हों ने इन प्रवचन श्रृंखला के माध्यम से सभी से आत्मकल्याण के इस सुअवसर का लाभ उठाने का आह्वान किया।