गुवाहाटी
पूर्व-उत्तर राज्यों के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रहे बारिश की वजह से ब्रह्मपुत्र नदी और उस की सहायक नदियों में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. निचले असम में ब्रहमपुत्र के बढ़ते जलस्तर की वजह से केंद्रीय जल आयोग ने बाढ़ की चेतावनी जारी की है.
बता दें कि ब्रह्मपुत्र देश की पांच प्रमुख नदियों में से एक है. इसे असम का जीवां रेखा मना जाता है. लेकिन यही जब उफान पर आता है तो जीना दूभर कर देता है. ब्रहमपुत्र में आने वाले बाढ़ से असम में हर साल बड़े पैमाने पर फसलों और संपत्ति को नुकसान होता है.
पिछले सप्ताह नदी दीप माजुली में बाढ़ अपना जलवा दिखा चुका है. बाढ़ के कारण दीप के कई सड़क टूट गए हैं. उधर बारक वैली में कछार और हैल्कांदे जिले में कई स्थानों पर भूस्खलन और धरती में दरार पड़ने की घटनाएं हुई हैं जिस के कारण NH-53 का एक बड़े हिस्स में काफी नुक्सान पहुंचा है. हरिनगर के करीब 5000 परिवार इस घटना से घबराए हुए हैं.