NATIONAL

दिल्ली विधान सभा चुनाव प्रचार में जुटा केजरीवाल परिवार

रविवार को लगातार दूसरे दिन केजरीवाल की पत्नी सुनीता और उनकी बेटी हर्षिता ने नई दिल्ली में डोर टु डोर कैंपेनिंग की।

नई दिल्ली

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal के नई दिल्ली विधान सभा New Delhi Assembly  सीट से नामांकन भरने से पहले ही उनका परिवार  चुनाव प्रचार  poll campaign में जुट गया है। केजरीवाल की पत्नी सुनीता और दोनों बच्चों ने उनके लिए वोट मांगे। रविवार को लगातार दूसरे दिन केजरीवाल की पत्नी सुनीता और उनकी बेटी हर्षिता ने नई दिल्ली में डोर टु डोर कैंपेनिंग की।

केजरीवाल के बेटे पुलकित भी कैंपेनिंग में अपनी मम्मी और बहन के साथ मौजूद रहे। उनके साथ स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता भी  थे। वे लोग अंसारी नगर और तिलक मार्ग समेत आस-पास के कुछ अन्य इलाकों में गए और घर-घर जाकर केजरीवाल सरकार का रिपोर्ट कार्ड बांटकर चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की।

कई लोगों को पता नहीं था कि प्रचार के लिए आए ये लोग आखिर हैं कौन? बाद में जब मीडिया और कार्यकर्ताओं के जरिए उन्हें पता चला कि उनके घर प्रचार के लिए आई महिला केजरीवाल की पत्नी और उनके दोनों बच्चे हैं, तो लोग काफी खुश हुए और उन्हें पूरे समर्थन का भरोसा दिलाया।

हर्षिता और पुलकित ने बताया कि अपने पापा के लिए शनिवार और रविवार को वह फुल टाइम प्रचार प्रसार करेंगे, जबकि बाकी दिनों में वे शाम के वक्त कैंपेनिंग के लिए आएंगे। हर्षिता जॉब करती हैं, जबकि पुलकित अभी स्टडी कर रहे हैं।

केजरीवाल की पत्नी ने बताया कि वह भी पार्टी की एक कार्यकर्ता के नाते प्रचार के काम में जुटी हुई हैं और अभी तक वह जहां भी गई है, वहां लोगों से उन्हें अच्छा रिस्पॉन्स ही मिला है। उन्होंने शनिवार को भी नई दिल्ली के कुछ इलाकों में जाकर डोर टु डोर कैंपेनिंग की थी।

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button