Assam: धुबड़ी में 15 बाल मजदूरों को बचाया गया
यह बच्चे चाय की दुकानों में काम करते, पानी की बोतलें बेचते और कुली का काम करते पाए गए .

धुबड़ी- धुबड़ी के जोगमाया घाट, पांचू घाट, श्री घाट और कचहरी घाट जैसे विभिन्न फेरी घाटों से सोमवार को 15 बाल मजदूरों को छुड़ाया गया. यह बच्चे चाय की दुकानों में काम करते, पानी की बोतलें बेचते और कुली का काम करते पाए गए .
चाइल्ड लाइन धुबड़ी द्वारा बचाव अभियान का आयोजन किया गया था और प्रोन्नती रॉय सरकार और जहीरुल इस्लाम, सदस्य बाल कल्याण समिति, धुबड़ी, श्रम अधिकारी जन्नतुल फिरदौसी, बाल संरक्षण अधिकारी नूर आलम, चाइल्डलाइन धुबड़ी और चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूशन, धुबड़ी के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से मदद की थी।
इसे भी पढ़ें- Reliance Jio ने North East Circle के 7 शहरों में लॉन्च किया 5G नेटवर्क
बचाए गए बच्चों को सुरक्षित अभिरक्षा के लिए चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूशन में स्थानांतरित कर दिया गया और चाय की दुकानों के मालिकों और बच्चों के माता-पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
इसे भी पढ़ें- ज्यादा बच्चे पैदा करो और वेतन में वृद्धि पाओ- Prem Singh Tamang
धुबड़ी और उसके आसपास के क्षेत्र में बाल श्रमिकों की बढ़ती संख्या का मुख्य कारण गरीबी है। कुछ व्यवसायी गरीबी का फायदा उठाकर अपने कार्यस्थल पर सुबह से शाम तक बच्चों को काम पर लगाते हैं, जो कि अवैध है। वहीं, ये बच्चे शिक्षा के अधिकार से वंचित रह जाते हैं। यह भी एक कारां है की कई बच्चे ऐसे हैं जो सरकार की महत्वाकांक्षी सर्व शिक्षा योजना से वंचित हैं।