तिनसुकिया ज़िले के लॉंगसुवाल एवं दुमदुमा में पथ अवरोध।पुलिस द्वारा भीड़ को हटाने हेतु हवाई फायरिंग, लाठी चार्ज.
तिनसुकिया
आज तिनसुकिया ज़िले के दुमदुमा थाना के अंतर्गत लॉंगसुवाल और बड़ाहपजान में परिस्थिति उस वक़्त अनियंत्रित हो गई जब फेसबुक में एक बिशेष समुदाय के युवक द्वारा दूसरे समुदाय के धर्म पर की गई अशोभनीय टिप्पणी को लेकर गुस्साए संगठनों द्वारा जहा दुमदुमा बंद करवाया गया वही,लॉंगसुवाल एवं बड़ाहपजान में 37 न0 राजमार्ग को अवरोध किया गया.
इसी बीच दोनों समुदायों में जारी पत्थर बाज़ी को रोकने हेतु पुलिस द्वारा 5 राउंड हवाई फायरिंग के साथ हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा.
लोगो का आरोप है कि प्रसाशन अशोभनीय टिप्पणी करने वाले युवक को पकड़ने में कोताही बरत रही है. इधर शांति बनाए रखने हेतु अंचल में धारा 144 लगा दी गई है. वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है. तिनसुकिया ज़िला प्रसासन द्वारा लोगो से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की गई है.
WATCH VIDEO