शिलांग
मेघालय में बीजेपी के साथ गठबंधन वाली एनपीपी के कोनराड संगमा ने सीएम पद की शपथ ले ली है. कॉनराड संगमा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा के छोटे बेटे हैं. जहां राज्यपाल गंगा प्रसाद ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. कॉनराड के साथ पीके संगमा, ए एल हेक समेत कुल 11 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
शपथग्रहण समारोह में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कॉनराड संगमा को बधाई देते हुए कहा कि यह एक धारणा थी कि पूर्वोत्तर में केवल कांग्रेस पार्टी ही निर्वाह कर सकती है, लेकिन अब भाजपा ने जीत हासिल कर इस धारणा को बदल दिया है.
बता दें कि मेघालय में महज दो सीटों पर जीतने के बावजूद भाजपा अन्य दलों का समर्थन जुटाकर विधानसभा की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस से सत्ता छीनने में कामयाब हो गई है. अब भाजपा के सहयोग से मेघालय में कॉनराड संगमा सरकार बन गई है.
बता दें कि गत शनिवार को आए नतीजे में मेघालय के त्रिशंकु परिणाम आए थे. इस भार के चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस सबसे बड़े दल के रूप में उभरी थी, लेकिन बहुमत से 10 सीटें कम होने से सत्ता से वंचित रह गई.
कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेताओं कमलनाथ, अहमद पटेल और सीपी जोशी ने चुनाव परिणाम आने के कुछ देर बाद ही राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था लेकिन कांग्रेस सरकार बनाने लायक विधायकों का समर्थन जुटाने में नाकाम रही,