कोहिमा
नागालैंड के गृहमंत्री कुज़ोलुज़ो निन्यू ने दावा किया है कि राज्य में एक बार फिर फिर से नागा पीपुल्स फ्रंट यानी NPF की सरकार बनेगी और पार्टी को तीस से ज्यादा सीटे मिलेंगी.
कुज़ोलुज़ो निन्यू ने यह भी दावा किया है कि 27 फरवरी को होने वाले नागालैंड विधान सभा चुनाव में बीजेपी ( BJP ) को 3 से 6 सीटें मिलेंगी, जब की नेशनल डेमोक्रटिक प्रोग्रेसिव पार्टी ( NDPP ) को 8 सीट मिल सकती हैं. आपको बता दें कि नागालैंड में एनडीपीपी और बीजेपी साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं.
नागालैंड में 27 फरवरी को प्रदेश की सभी 60 सीटों पर मतदान होंगे, 3 मार्च को चुनाव के नतीजें आएंगे. नागालैंड विधानसभा में कुल 60 सीटें हैं. नागालैंड में नागा पीपुल्स फ्रंट-लीड डैमोक्रेटिक गठबंधन की सरकार है. नागालैंड में फिलहाल गठबंधन की सरकार है जहां नागा पीपुल्स फ्रंट समर्थित डेमोक्रेटिक एलायंस को बीजेपी ने समर्थन दिया है.
विधानसभा चुनाव के लिए सीएम टीआर जेलियांग समेत 253 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। बीते 31 जनवरी से ही उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल करना शुरू कर दिए थे। 12 फरवरी तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं।