NORTHEASTVIRAL

सिक्किम लोक सेवा आयोग पर भरती में धान्दली का आरोप

गंगटोक

सिक्किम के मुख्य विपक्षी दल एककेएम ने सिक्किम लोक सेवा आयोग द्वारा लेखा लिपिक तथा स्टोर कीपर के पदों को भरने के लिए पूरी की गई साक्षात्कार तथा अन्य कागजी कार्रवाई को विवादित करने का आरोप लगाया है.

पत्रकारों से बात चीत करते हुए पार्टी के प्रचार सचिव अभिषेक शर्मा बताया कि सिक्किम में अन्य किसी राज्य के निवासियों को साक्षात्कार में शामिल होने का अधिकार नहीं है,  जिसके लिए बकायदा नियम 4(4) बनाया गया है.

सिक्किम के नागरिक होने का प्रमाणपत्र के तौर पर प्रयोग होने वाले सिक्किम सबजेक्ट व सर्टिफिकेट आफ आइडेंटिफिकेशन के आधार पर ही साक्षात्कार में शामिल किए जाने का नियम है, लेकिन वर्तमान में ऑनलाइन आवेदन भी स्वीकार करने के चलते ऐसा नहीं हो पा रहा है.

शर्मा ने कहा कि ऑनलाइन व्यवस्था मे भी मात्र उपरोक्त दस्तावेजो के साथ आवेदन करने वाले सिक्किम के लोगो को ही वैद्य माना जाना चाहिए था.  किंतु इस प्रक्रिया मे एसपीएससी ने कई आवेदको के प्रमाण दस्तावेजो के बगैर ही आवेदन स्वीकार कर लिया ह.  एसकेएम नेता ने इस विषय को गंभीर बताते हुए ऐसी गलती पर स्पष्टीकरण मांगकर सत्यता सामने लाने की बात कही है.

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button