लखनऊ
म्युनिसिपल गर्ल्स इंटर कॉलेज की एक मुस्लिम छात्रा आफरीन रउफ ने बालगंगा धर तिलक द्वारा लिखित श्रीमदभागवत रहस्य पर आधारित म्यूजिक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान में जीत हासिल की है.
आफरीन अब राज्य स्तर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रही है. जिसमे मुख्य अतिथि खुद योगी आदित्यनाथ होंगे. इस प्रोग्राम में सीएम योगी आदित्यनाथ उसे सम्मानित भी करेगें.
आफरीन का जन्म 22 जनवरी 2001 को लखनऊ के कश्मीरी मोहल्ले में हुआ था. पिता अब्दुल किराने की शॉप पर मजदूरी करते हैं और मां परवीन हाउस वाइफ है. आफरीन, 5 बहन और 2 भाई में सबसे छोटी है अफरीन को बचपन से ही म्यूजिक पसंद है और वह म्यूजिक में कुछ बड़ा करना चाहती है. असके परिवार वाले भी उस का सपोर्ट करते हैं लेकिन गरीबी आड़े आ जाती है.
अफरीन बताती है की घर में जब भी उसे मौका मिलता है वह गीता का पाठ करतीहै. उसके परिवार ने इसपर कभी कोई एतराज नहीं किया. अफरीन को गीता के कई श्लोक भी याद हैं.
अफरीन की माने तो ”इस काम में स्कूल की प्रिंसिपल साधना श्रीवास्तव, इंग्लिश की टीचर पूनम नौटियाल, और म्यूजिक की टीचर प्रीति सिंह ने उसकी बहुत मदद की है.”