TMC के 6 पूर्व विधायक होंगे BJP में शामिल
अगरतला
एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को वोट देने वाले तृणमूल कांग्रेस के छह पूर्व विधायक और एक कांग्रेस विधायक बीजेपी में शामिल होने जा रहे है| अगले सप्ताह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलने वे नई दिल्ली जाएंगे| 14 वें राष्ट्रपति के तौर पर कोविंद के शपथ ग्रहण करने के बाद किसी भी दिन शाह से इनकी बैठक हो सकती है|
TMC की त्रिपुरा इकाई के पूर्व अध्यक्ष तथा विधायक आशीष कुमार साहा ने कहा, “हम बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से किसी भी वक्त आमंत्रण का इंतजार कर रहे हैं| अमित शाह फिलहाल दौरे पर है और जैसे ही वे दिल्ली लौटेंगे, उनके कार्यालय से बैठक का दिन तय किया जाएगा|”
23 जुलाई को इन विधायकों के नई दिल्ली जाने की संभावना है| इन विधायकों ने बीजेपी में जाने का मन बनाकर इस सिलसिले में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव और पार्टी के असम इकाई के प्रभावशाली मंत्री हिमंत विश्व शर्मा से मुलाकात की थी|
साहा ने कहा, “किसी भी बात को लेकर यहाँ कोई संशय नहीं है, हम बीजेपी में पक्का शामिल होने जा रहे हैं| हालांकि यह प्रक्रिया इस महीने या अगले महीने के पहले सप्ताह को भी हो सकती है|”
TMC के छह पूर्व विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद त्रिपुरा विधानसभा में पहली बार पार्टी अस्तित्व में आएगी| कांग्रेस के बागी विधायक रतन लाल नाथ ने पार्टी से औपचारिक तौर पर इस्तीफा नहीं दिया है, हालांकि वे अपने विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे है|
त्रिपुरा की भाजपा इकाई इन विधायकों के पार्टी में शामिल होने की खबर पर कोई भी बयानबाजी करने से पहले कतरा रही थी, लेकिन रम माधव और हिमानता विश्व शर्मा के हस्तक्षेप के बाद अब खुलकर यह बात सामने आने लगी है| केंद्रीय नेताओं का मानना है कि जब तक बीजेपी में शक्तिशाली नेतृत्व नहीं होगा फरवरी 2018 के विधानसभा चुनाव में CPI(M) को त्रिपुरा से उखाड़ फेंकना इतना आसान नहीं है|