कोकराझाड़ – सेरफांगगुड़ी थाना प्रभारी के तबादले और सजा की मांग
कोकराझाड़
सेरफांगगुड़ी के लोगों ने थाना प्रभारी रामा चरण राभा के तबादले और उन्हें सजा दिलाने की मांग की है| दरअसल भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के फाइनल मुकाबले में भारत की पराजय से आहत लोगों ने पटाखे फोड़े थे, जिसके आरोप में पुलिस ने जिले के सेरफांगगुड़ी के लोगों पर कथित जुल्म ढाया था|
जानकारी के मुताबिक 18 जून की रात भारत-पाकिस्तान क्रिकेट के फाइनल मुकाबले के बाद जिले के सेरफांगगुड़ी के थानेदार रामा चरण राभा पटाखा फोड़ने के आरोप में सेरफांगगुड़ी सांसरांग क्लब के अध्यक्ष अधिरास दैमारी को पकड़कर थाने ले गए और बुरी तरह से उनकी पिटाई की, जिसके चलते अधिरास दैमारी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा|
उक्त घटना के विरोध में मंगलवार को सेरफांगगुड़ी के स्थानीय लोगों ने थानेदार के तबादले तथा उचित सजा दिलाने की मांग को लेकर विरोध रैली निकाली तथा थाणे का घेराव किया| बाद में सर्किल अधिकारी अमरेंद्र दास ने आकर लोगों को आश्वासन दिया कि थानेदार का तबादला होगा और उसे सजा भी मिलेगी, जिसके बाद जनता ने अपना विरोध वापस ले लिया|