कोकराझाड़ में बोड़ो लोगों का सामूहिक रक्तदान शिविर
कोकराझाड़
By Kanak Chandra Boro
आब्सू, एनडीएफबी और पीजेएसीबीएम ने मिलकर आज कोकराझाड़ गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में सामूहिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया| कोकराझाड़ ब्लड बैंक में सौ से अधिक कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया|
स्थानीय ब्लड बैंक के सहयोग से और झारखंड के वोलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन तथा चिरांग के एंट नामक एनजीओ के दिशा-निर्देश पर इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | आब्सू के प्रवक्ता के मुताबिक राज्य के विभिन्न स्थानों में गर्भवती महिलाओं, बच्चों और कैंसर के मरीजों के लिए इस साल 10000 यूनिट रक्त दान किया जाएगा|
कोकराझाड़, चिरांग, बाग्सा, उदालगुड़ी और सोनितपुर में रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे| आब्सू नेताओं का कहना है कि संगठन ने यह पहल इसलिए की है ताकि मानव संबंधों की एक नई शुरुआत हो सके और जिंदगी से जूझ रहे मरीजों की इस रक्तदान से मदद हो सके|
आब्सू नेता ने कहा कि इस तरह रक्तदान के पीछे हमारा उद्देश्य है खून की कमी की वजह से होने वाली मृत्यु दर को कम किया जा सके| उन्होंने कहा कि बोड़ो लोग बहुत सहज-सरल होते हैं| संवैधानिक अधिकारों से उन्हें वंचित किए जाने की वजह से ही बोड़ो समाज में तनाव है| नई पीढ़ी समाज में फैले इस तनाव को दूर कर शांतिपूर्ण भविष्य के लिए यह पहल कर रही है|