NATIONAL

9 साल, 9 सवाल: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर Congress ने PM Modi से मांगा जवाब

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मोदी सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा, ‘‘9 साल बाद आज कांग्रेस 9 सवाल पूछ रही है

नई दिल्ली- कांग्रेस Congress ने शुक्रवार को ‘9 साल, 9 सवाल’  9 saal, 9 swaal शीर्षक से एक बुकलेट  जारी की. पार्टी ने पीएम मोदी  PM Modi पर देश में महंगाई, बेरोजगारी जैसी समस्याओं पर काबू पाने में पूरी तरह नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री ने अपने वादों को पूरा नहीं करके देश के साथ जो विश्वासघात किया है” उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को 26 मई को ‘माफी दिवस’ मनाना चाहिए.

कांग्रेस ने मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री से देश में महंगाई, बेरोजगारी की हालत समेत कई मसलों पर 9 सवाल पूछे हैं. साथ ही यह आरोप भी लगाया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को झूठे सपने दिखाकर दिया धोखा है, जिसके लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए.

जानिए भारत में कहाँ बिक रहा है पेट्रोल 170 रुपए Ltr और आलू 100 रुपए kg

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मोदी सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा, ‘‘9 साल बाद आज कांग्रेस 9 सवाल पूछ रही है. राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान ये सवाल पूछे थे, लेकिन प्रधानमंत्री और सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आया.” उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो 9 सवाल पूछे हैं उन पर प्रधानमंत्री को चुप्पी तोड़नी चाहिए.

पिछले 9 सालों को मोदी सरकार की नाकामी के 9 साल करार देते हुए कांग्रेस ने शुक्रवार को पीएम पर तीखा हमला किया. साथ ही यह एलान भी किया है कि कांग्रेस के 35 नेता 27 से 29 मई तक देश के 35 अलग-अलग शहरों में मोदी सरकार के नौ सालों की नाकामी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को पहली बार प्रधानमंत्री के तौर पर देश की कमान संभाली थी.

असम के मयूर हजारिका ने UPSC Exam में रैंक-5 हासिल की

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी को महंगाई, नफ़रत और बेरोज़गारी जैसी नाकामियों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. उन्होंने कांग्रेस की ओर से सरकार से पूछे गए 9 सवालों की लिस्ट ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘‘झूठे वादों और जनता की दुर्दशा पर भाजपा ने खड़ी की 9 साल की इमारत! महंगाई, नफ़रत और बेरोज़गारी – प्रधानमंत्री जी, अपनी इन नाकामियों की लीजिए ज़िम्मेदारी!’’

WATCH VIDEO OF BOLE INDIA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button