12 वें उत्तर-पूर्व वाणिज्य सम्मेलन का आयोजन
नई दिल्ली
नई दिल्ली के होटल ललित में 12 वें उत्तर-पूर्व वाणिज्य सम्मेलन का आयोजन हो रहा है| दो दिवसीय इस सम्मेलन के आयोजन का उद्देश्य पूर्वोत्तर की क्षमता को दुनिया के समक्ष रखना तथा दुनियाभर के निवेशकों को पूर्वोत्तर की तरफ आकर्षित करना है|
सुबह दीप प्रज्वलन के साथ आज पहले दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया| कार्यक्रम में केंद्रीय डोनर मंत्री जितेंद्र सिंह, आईसीसी नॉर्थईस्ट रीजनल कमिटी के सह अध्यक्ष तथा चाय बोर्ड के अध्यक्ष पीके बेजबरुवा, भारत सरकार के प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर आर. चिदंबरम समेत कई गण-मान्य लोग उपस्थित है| पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल निर्भय शर्मा भी कार्यक्रम में मौजूद हैं|
दो दिवसीय इस वाणिज्य सम्मेलन में नॉर्थईस्टर्न रीजनल एग्रीकल्चरल मार्केटिंग कारपोरेशन लिमिटेड यानी NERAMAC की ओर से प्रतिष्ठान के सहायक प्रबंधक(विपणन व समन्वयक) सतीश शर्मा जैविक उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं|
आज पहले दिन के कार्यक्रम में ‘पूर्वोत्तर का ढांचागत विकास और संपर्क व्यवस्था’ शीर्षक तकनीकी सत्र का आयोजन हो रहा है| इसके अलावा पूर्वोत्तर में कौशल विकास, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, आदि पर भी तकनीकी सत्र का आयोजन किया जा रहा है|